राजस्थान में बीजेपी को बंपर बढ़त, रुझानों में गहलोत सरकार की सत्‍ता से व‍िदाई, जानिए मंत्रियों के हाल ?

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
राजस्थान में बीजेपी को बंपर बढ़त,  रुझानों में गहलोत सरकार की सत्‍ता से व‍िदाई, जानिए मंत्रियों के हाल ?

JAIPUR. राजस्थान में 199 सीटों पर चुनाव के रिजल्ट के लिए मतगणना जारी है। राजस्‍थान में 12 बजे तक रुझानों में बीजेपी को बहुमत तक पहुंच गई है। कांग्रेस लगातार पिछड़ रही है। जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं। यह सीट राज्य की हाई प्रोफाइल सीट है। राजस्‍थान के शुरुआती रुझानों में सीएम गहलोत की व‍िदाई होती द‍िख रही है। हम आपको बता रहे हैं कि अब तक के रुझानों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत मंत्रियों का क्या हाल है...

कोटा उत्तर से कांग्रेस के शांति धारीवाल 1890 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी की प्रहलाद गुंजल पीछे चल रहे हैं।

सिविल लाइंस सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास पीछे, बीजेपी के गोपाल शर्मा 5 हजार 893 वोटों से आगे

भरतपुर सीट से रालोद के सुभाष गर्ग 1 हजार 255 वोटों से आगे, पीछे, बीजेपी के विजय बंसल पीछे

लालसोट सीट से बीजेपी के रामबिलास 2 हजार 951 वोटों से आगे चल रहे हैं। मंत्री परसादी लाल पीछे

अंता सीट से बीजेपी के कंवरलाल 211 वोटों से आगे, कांग्रेस के प्रमोद जैन पीछे

निंबाहेड़ा सीट से बीजेपी के श्रीचंद कृपलानी 1 हजार 488 वोटों से आगे, मंत्री उदयलाल आंजना पीछे

पोकरण सीट से बीजेपी के प्रताप पुरी 10 हजार 280 वोटों से आगे, कांग्रेस के सालेह मोहम्मद पीछे

बागीदौरा सीट से मंत्री महेंद्रजीत सिंह 6 हजार 566 वोटों से आगे, बीएसपी के जयकृष्ण पटेल पीछे

मांडल सीट से बीजेपी के उदयलाल भडाणा 3 हजार 896 वोटों से आगे, मंत्री रामलाल जाट पीछे चल रहे हैं।

सपोटरा सीट से बीजेपी के हंसराज मीणा 7 हजार 988 वोटों से आगे, कांग्रेस के रमेश मीणा पीछे

डीग-कुम्हेर सीट से मंत्री विश्वेंद्र सिंह पीछे चल रहे हैं, बीजेपी के शैलेष सिंह 1 हजार 878 वोटों से आगे

सिकराय सीट से बीजेपी के विक्रम बंशीवाल 4 हजार 349 वोटों से आगे, मंत्री ममता भूपेश पीछे

Rajasthan News Jaipur News राजस्थान न्यूज जयपुर न्यूज Rajasthan Election Result राजस्थान चुनाव रिजल्ट Result of Gehlot's 26 ministers Gehlot's election result गहलोत के 26 मंत्रियों का रिजल्ट गहलोत का चुनाव परिणाम